पौड़ी के सत्याखाल क्षेत्र में विद्युत लाइन के मेंटीनेंस कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कार्य के दौरान उपनल से सेवारत संविदा लाइनमैन सुबोध रतूड़ी अचानक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि लाइनमैन बिजली आपूर्ति बंद कर लाइन सुधार कार्य कर रहे थे, इसी दौरान अचानक लाइन में करंट दौड़ गया और वह इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इडवालस्यूं विकास समिति ने इस घटना को विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही बताया है। समिति ने कहा कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। वहीं, विद्युत वितरण खंड पौड़ी के एसडीओ गोविंद सिंह रावत ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लाइनमैन सुबोध रतूड़ी के दाएं हाथ में गंभीर झुलसने की चोटें आई हैं। एसडीओ ने कहा कि जांच में जो भी व्यक्ति लापरवाही का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट की चपेट में आया लाइनमैन, अस्पताल में भर्ती
