माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल की ओर से केंद्रीय विद्यालय पौड़ी में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आगामी 22 जून को जिले भर में आयोजित होने वाले वृहद स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय चौधरी ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए स्वच्छता की आवश्यकता, उसके सामाजिक प्रभाव एवं कानूनी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने स्वच्छता को स्वस्थ जीवन की बुनियाद बताते हुए विद्यार्थियों को इसके लिए सतत प्रयासरत रहने का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों एवं विद्यालय कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित चित्रकला, निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जनपद न्यायाधीश ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता बिष्ट, विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।