“स्व. राजेश भारद्वाज स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट” का हुआ सफल समापन

बलूनी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में आयोजित सातवीं स्वर्गीय राजेश भारद्वाज स्मृति इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज एक भव्य और रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में श्री गुरुराम राय ने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट को 2 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर शैलेन्द्र मोहन बिष्ट, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नागेन्द्र जोशी,अमित सजवान, निषिद्ध माहेश्वरी और मनोज माधवल रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। बलूनी पब्लिक स्कूल परिसर में संपन्न हुआ यह टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा है। आज शनिवार को खेले गए मुकाबलों की शुरुआत सेमीफाइनल मैचों से हुई, जहाँ टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहले सेमीफाइनल में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ने सरस्वती विद्या मंदिर पर 82 रनों की बड़ी जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की। दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी का सामना श्री गुरुराम राय से हुआ, जिसमें उन्होंने 5 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *