कोटद्वार पुलिस ने वाहन चोरी को लेकर किया बड़ा खुलासा, 8 स्कूटी बरामद

कोटद्वार में पुलिस ने एक बार फिर वाहन चोरी का बड़ा खुलासा किया है। पिछले कुछ दिनों से कोटद्वार कोतवाली में भोपाल सिंह रावत, आमिर, शकुन्तला देवी, पवन कुमार, अतुल बेबनी, अरुण कुमार और दीपक सिंह द्वारा कोतवाली कोटद्वार में स्कूटी चोरी को लेकर तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते जांच शुरू की। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से अभियुक्त मनीष चन्द बड़ाकोटी निवासी रिखणीखाल को आज गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से चोरी की गई 8 स्कूटी भी बरामद हुई। जिन्हें अभियुक्त द्वारा रेलवे कॉलोनी कोटद्वार खंडहर के पास छुपाया गया था। कोटद्वार प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि पूछताछ और जांच में पाया गया कि ये व्यक्ति शातिर किस्म का चोर है जो काफी समय से चोरी कर रहा है और जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में बाजार चौकी इंचार्ज, राजविक्रम सिंह, SI पंकज तिवारी, करण यादव , हेमंत कुमार, दिनेश दिलवाल, अमित कुमार और कुलदीप कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *