कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, दो दिन पहले कोटद्वार निवासी अनिल चौहान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बाइक चोरी की घटना के बारे में बताया। इस मामले में SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद सम्भावित स्थानों पर पूछताछ और सीसीटीवी कैमरों की मदद से कोतवाली पुलिस ने सनेह रोड के पास से दो अभियुक्त संदीप सिंह और राज शर्मा को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक और मोटर साइकिल भी बरामद की गयी है जो हरिद्वार से चोरी करना बताया गया। चोरों की इस गैंग में एक अभियुक्त मंगल सिंह अभी फरार है जिसकी तलाश लगातार जारी है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त संदीप सिंह बढ़ापुर, बिजनौर और राज शर्मा ऋषिकेश का निवासी है। वही फरार चल रहे अभियुक्त की पहचान मंगल सिंह बढ़ापुर जिला बिजनौर के रूप में हुई है। जिनके पास से दो बाइक बरामद हुई है।
कोटद्वार पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, दो बाइक भी बरामद
