कोटद्वार में पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े एक और मामले का खुलासा किया है। हालही में हिमांशु वर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि किसी के द्वारा उन्हें व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर लुभावनी स्कीम में निवेश करने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी की गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयासों से मामले में संलिप्त अभियुक्त अमन और जसवंत को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है, अभियुक्तों को आज कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस टीम में SI पंकज तिवारी, सुनील मलिक और अमरजीत शामिल रहे।
कोटद्वार पुलिस ने लाखों की साइबर ठगी करने वालों को राजस्थान से किया गिरफ्तार
