कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर चोरी का खुलासा किया है। दो दिन पहले कोटद्वार निवासी पूजा रावत ने पुलिस को बताया कि उनके ब्यूटी पार्लर में लगे ए.सी. से कॉपर की वायर चोरी हो गई है। दूसरे मामले में गौरव जोशी ने बताया कि जीवनंदपुर में मां भगवती मंदिर का दानपात्र होती हो गया है, और आनंद सिंह नेगी के निर्माणाधीन मकान से बिजली की तार चोरी की गई है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। और टीम द्वारा सम्भावित क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों को चैक करने के साथ ही गहन छानबीन करते हुए अभियुक्त शुभम काला निवासी पौखल को चोरी के माल ए.सी कॉपर वायर, मकान से चोरी बिजली की तार और मंदिर से चोरी किये गये दानपात्र के साथ अभियुक्त को आनंद हॉस्पिटल के निकट नींबूचौड़ से गिरफ्तार किया गया।
कोटद्वार पुलिस ने मंदिर से घरों तक चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार
