कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली कोटद्वार में तहरीर देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा साक्ष्यों का संकलन और सीसीटीवी कैमरा की जांच करते हुए अभियुक्त प्रदीप गिरी को पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके कब्जे से नाबालिग युवती को भी बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त प्रदीप गिरी उम्र- 25 वर्ष देवबंद, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
कोटद्वार पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को हरियाणा से किया गिरफ्तार
