कोटद्वार नगर निगम चुनाव हुआ और दिलचस्प, विजय रावत ने कांग्रेस से निष्कासन के बाद खोले कई राज

कोटद्वार में आज यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से निष्काशित विजय रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहा बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उनके समर्थन में पहुंचे। उन्होंने बताया कि पार्टी में कुछ लोगों ने षडयंत्र के तहत उन्हें निष्कासित कराया है। विजय ने कहा कि वो पिछले 18 सालों से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उनकी मेहनत और ईमानदारी को देखते हुए हमेशा उन्हें आगे बढ़ाया है। लेकिन इस बार कोटद्वार मेयर सीट हारता देख पार्टी के चंद नेताओं ने पहले ही हार का ठीकरा फोड़ने के लिए उन्हें मोहरा बनाया है, साथ ही कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने निष्कासन से पहले उनसे कोई सवाल जवाब नहीं किया। वही कोटद्वार में कांग्रेस के कई बागी प्रत्याशी पार्टी से अलग चुनाव लड़ रहे है, जिनपर निष्कासन की कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पार्टी के मेयर प्रत्याशी घोषित होने के बाद से अब तक किसी भी कार्यक्रम की सूचना और निमंत्रण उन्हें नहीं दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बात रखते हुए इस निष्कासन को गलत बताया है। और कहा कि पार्टी के कई कार्यकर्ता पिछले विधानसभा चुनाव में लैंसडौन प्रत्याशी के समर्थन में लगे रहे जिस कारण कोटद्वार में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही न होना भी निराशाजनक है। वही जल्द ही निष्कासन वापस न होने पर विजय रावत के समर्थन में यूथ कांग्रेस, NSUI और अन्य कार्यकर्ताओं की करीब 8 हजार लोगों की लिस्ट दिखाते हुए उन सभी के द्वारा भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में 3 पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष, महिला कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *