कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर ठगी से जुड़े मामले में खुलासा किया है। दरअसल अर्चना रानी नाम की महिला ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर देते हुए बताया कि विवेक चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति द्वारा उन्हें दिल्ली में फ्लैट दिलाने के नाम पर 16 लाख की धोखाधड़ी की गयी है। लेकिन न तो अब तक उन्हें फ्लैट मिल और न ही पैसा वापस किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया। वही अभियुक्त विवेक चतुर्वेदी लगातार पुलिस से बचते हुए अपने ठिकाने बदल रहा था। इस मामले में कोतवाल रमेश तनवर के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस और अन्य माध्यमों की मदद से अभियुक्त को कौशांबी गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने फ्लैट दिलाने के नाम पर 16 लाख की ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार
