बीजेपी संगठन कोटद्वार ने धामी सरकार के तीन सालों के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस कार्यकाल में सरकार ने आम जनता से किए गए हर वादे को पूरा किया है। कोटद्वार नगर के मेयर और वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धामी सरकार ने अपने तीन सालों के कार्यकाल में राज्य के विकास के लिए जो कदम उठाए वो मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिनसे न केवल राज्य की बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ। बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी संरक्षण हुआ है। वही बीजेपी कोटद्वार के जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की यह सरकार विकास, सामाजिक न्याय और राज्य की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। कोटद्वार नगर अध्यक्ष विकास दीप मित्तल ने कहा की धामी सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू की। यह कदम महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाने, सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने और समाज के विभिन्न वर्गों को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
कोटद्वार भाजपा संगठन ने धामी सरकार के तीन साल की उपलब्धियां गिनाई
