कोटद्वार बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कोटद्वार में आज बार एसोसियेशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अपने कार्य के प्रति निष्ठा के साथ ही देश के संविधान और कानून के पालन की शपथ दिलाई। जिसमें अध्यक्ष पद पर एडवोकेट नागेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष पद राजीव पटवाल, सचिव रणजीत कौर, सह सचिव रोहित कवटियल और कोषाध्यक्ष पद पर सुधाकर बडोला द्वारा शपथ ली गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि कोटद्वार बार की नई कार्यकरणी और संगठन से जुड़े अन्य सभी अधिवक्ता एकजुट होकर कार्य करें और किसी भी समस्या के लिए वो सीधे बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड नैनीताल से संपर्क कर सकते है। वही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश को आजादी दिलाने और संविधान लिखने में अधिवक्ताओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में भी कई अधिवक्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई और बाद में संविधान सभा में भी महत्वपूर्ण सदस्य रहे। और आज भी समाज में किसी भी व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं का साथ आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता साथी कोशिश करें कि पीड़ित को जल्दी न्याय मिल सके क्योंकि पहाड़ के दूर दराज के क्षेत्र से कोटद्वार आने वालों को कोर्ट के चक्कर लगाने में कई तरह की दिक्कतें होती है। इस दौरान नव निर्वाचित सचिव रणजीत कौर ने तहसील परिसर और कोर्ट परिसर सिंबलचौड़ में अधिवक्ताओं के लिए लाइब्रेरी और चैंबर की व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन दिया साथ ही दोनों ही स्थानों पर सफाईकर्मी की नियुक्ति होने के बावजूद भी लगातार गंदगी बने रहने को लेकर मेयर शैलेंद्र रावत को भी ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में मेयर शैलेंद्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, सुमन कोटनाला, सिद्धबली मंदिर के अध्यक्ष JP ध्यानी सहित कई अतिथि और सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *