कोटद्वार के आरपी पब्लिक स्कूल में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, साथ ही 10th क्लास बोर्ड एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच विद्यार्थियों को वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई। स्कूल प्रशासन द्वारा हर साल इसी तरह के बच्चों को 20 हजार रूपये छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसमें इस बार ग्रेशी अग्रवाल, प्रियंक चौधरी, रिया वर्मा, लोकेश अग्रवाल और अश्विका सिंगल को बोर्ड एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने पर छात्रवृति दी गई। इस समारोह में ये सभी छात्र अपने पेरेंट्स के साथ पहुंचे। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल कुंवर अजीत सिंह द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी गई और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई, कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आगे भी इसी तरह छात्रवृति दी जाएगी और अगली बार से ये धनराशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए की जा रही हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज स्कूल के बच्चों ने कई सांस्कृतिक और देश भक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां दी। वही स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक कौशलों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के साथ ही सभी छात्र छात्राएं और पेरेंट्स मौजूद रहे।
कोटद्वार। आरपी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को दी गई छात्रवृति, हर साल विद्यालय द्वारा दी जाती है छात्रवृति
