कोटद्वार में आज कौड़ियां स्थित एक घर में शॉर्ट शर्किट होने के कारण आग लग गई, इस दौरान घर में रखे सामान फ्रिज, टीवी, होम थियेटर, कूलर और मोबाइल सहित सभी सामान को नुकसान हुआ है। पीड़ित ने बताया कि आज सुबह उनका पूरा परिवार घर से बाहर था कि इसी बीच शॉर्ट शर्किट से घर में आग लग गई, जिसे पड़ोसियों द्वारा बुझाया गया। पूर्व पार्षद सुभाष पांडे ने बताया कि कौड़ियां के चौहान मोहल्ले हुई इस घटना की सूचना उन्हें मिली, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायज़ा लिया और प्रशासन को इसकी सूचना दी।
कोटद्वार। कौड़ियां में घर में लगी आग, आज सुबह की घटना
