पौड़ी जनपद के कालागढ़ में खाली भवनों को ध्वस्त कराने को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आवासीय भवनों के ध्वस्तीकरण का निर्णय लिया गया है। प्रशासन द्वारा पौड़ी गढ़वाल के कालागढ़ में मौजूद करीब छह दर्जन आवासीय भवन ध्वस्त करके खाली भूमि वन विभाग को सौंपने की कवायद शुरू की जा रही है। कालागढ़ में कई साल पहले बने 72 भवनों को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया है। कल प्रशासन द्वारा कालागढ़ की कालोनी में स्थित आवासीय भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। इससे पहले साल 2018 के दौरान प्रशासन द्वारा कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में भारी संख्या में भवन खाली कराए गए थे। जिसके बाद खाली कराई गई भूमि वन विभाग के सुपुर्द कर दी गई थी। लेकिन तब कुछ भवनों का ध्वस्तीकरण नहीं हो सका था। कालागढ़ थानाध्यक्ष संजीव ममगाई ने बताया कि चिन्हित किए गए 72 भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को लेकर अतिरिक्त पुलिसबल सहित एंबुलेंस और दमकल वाहन कालागढ़ पंहुचने लगे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में मंगलवार कार्यवाही शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
पौड़ी जनपद के कालागढ़ में खाली भवनों पर कल चलेगी JCB, दर्जनों आवासीय भवन होंगे ध्वस्त
