कोटद्वार में अपराध नियंत्रण में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है, चालान पुलिस कही जाने वाली कोतवाली पुलिस के छेत्र में कल रात फिर एक बार दो गुटों के झगड़े में तमंचा निकालने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बारे में जानकारी लेने पर किसी भी पुलिसकर्मी के पास कोई जानकारी नहीं थी। जबकि घटना स्थल कौड़ियां के लोगों ने बताया कि उनके द्वारा इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल की गई थी जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी तड़ियाल चौक पर एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई थी और हालही में देवीरोड पर मामूली सी बहस पर तमंचा निकालने का मामला सामने आया था जिसमें थाने के अंदर समझौता करा दिया गया था, और अब फिर तमंचा निकालने का वीडियो सामने आने के बाद कोटद्वार की जनता खौफ में है। एक तरफ SSP पौड़ी दिन रात हर थाने का जायजा लेते हुए अपराध और कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रहे है वही दूसरी तरफ कोटद्वार पुलिस की लापरवाही के कारण यूपी बॉर्डर से लगे कोटद्वार नगर में अपराध लगातार बढ़ रहे है।
कोटद्वार में हर बात पर तमंचा निकालना हुई आम बात, कल रात फिर हुई घटना। अपराधियों में पुलिस का डर खत्म
