विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज आधारशिला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा “आधारशिला संस्थान द्वारा जनपद पौड़ी के चार विकासखंडों रिखणीखाल, नैनीडांडा, दुगड्डा और द्वारीखाल के 13 विद्यालयों को कुल 20 कंप्यूटर वितरित किए गए हैं। 2005 में स्थापित यह संस्थान लगातार समाजहित में कार्य करता आ रहा है। इस दौरान ऋतु खण्डूडी भूषण ने आधारशिला संस्थान के अध्यक्ष नरेश घिल्डियाल और बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक ललित मोहन पुष्पवान को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी और विद्यालयों को कंप्यूटर उपलब्ध कराने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।
पौड़ी जिले के 13 विद्यालयों में 20 कम्प्यूटर वितरित किए गए, आधारशिला संस्थान की पहल
