ह्यूमन ट्रैफिकिंग और बाल श्रम के संबंध में जानकारी दी

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार सिविल जज (जू०डि०) प्रिया शाह,अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्षता में आज दिनांक 30.07.2025 को World Day Against Trafficking in person के अवसर पर लैंसडौन की पब्लिक को ट्रैफिकिंग, बाल श्रम के संबंध में जानकारी दी। उक्त रैली के दौरान बार एसोशिएशन से न्याय मित्र जय शंकर डोंडियाल उपस्थित थे। साथ ही जनरल पब्लिक को मिडिएशन एंड राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध मे भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *