आज दिनांक 22.03.2025 को डॉ0 पी0 द0 बी0 हि0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “विश्व जल दिवस” के अवसर पर जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर डी0एस0 नेगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करने के साथ हुई, रैली में छात्रों ने जल संरक्षण के संदेश लिखते हुए बैनर और पोस्ट के साथ भाग लिया।” जल है तो कल है” और “बूंद बूंद पानी की कीमत जानो” जैसे नारों से परिसर गूंज उठा।
पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचना का परिचय देते हुए जल संरक्षण से जुड़े हुए प्रभावशाली संदेशों को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया, वही निबंध प्रतियोगिता में “जल संरक्षण वर्तमान की आवश्यकता” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र नंदिनी गुप्ता प्रथम, खदीजा खातून द्वितीय, एवं प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नंदिनी गुप्ता, द्वितीय उज्जवल तथा तृतीय साक्षी चौहान रहे। उक्त दोनों प्रतियोगिताओं में प्रोफेसर प्रीति रानी, डॉ0 जुनीश कुमार, डॉ0 चंद्रप्रभा कंड़वाल ,डॉ0 सुमन राणा तथा डॉ0 दया किशन जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डी0एस0 नेगी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में वर्तमान वर्ष 2025 के थीम ” ग्लेशियर संरक्षण” के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि ग्लेशियर न केवल पृथ्वी को ठंडा रखते हैं बल्कि मीठे पानी के स्रोत भी है। वर्तमान में धरातल पर मीठे पानी की मात्रा बहुत कम है, इसीलिए जल संकट से निपटने के लिए जन जागरूकता बढ़ाना अति आवश्यक है।
रेड क्रॉस सोसाइटी की संयोजिका डॉ0 मीनाक्षी वर्मा ने जल संसाधनों के सतत उपयोग के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर जोर डालते हुए सभी से जल बचाने की अपील की तथा कहा कि दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके भी हम जल संरक्षण में योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम की सह-संयोजक डॉक्टर अंशिका बंसल ने “पानी की कीमत पहचानो तथा उसका संरक्षण करो” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही साथ उन्होंने पानी की उपयोगिता के बारे से भी छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय की रेड क्रॉस सोसाइटी की सदस्य डॉ0 अब्दुल वहाब एवं डॉ0 बिशनलाल, एनएसएस प्रभारी डॉ0 सरिता चौहान, डॉ0 चंद्रप्रभा भारती, डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 हीरा सिंह, डॉ0 ममता रावत तथा अन्य प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।