पौड़ी जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चेकिंग लगातार जारी है, आज यमकेश्वर क्षेत्र के स्वर्गआश्रम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने स्वीट शॉप और बेकरी सेंटर में चेकिंग करते हुए फूड प्रोडक्ट के सेंपल भरकर लैब भेजे। चेकिंग के दौरान खाद्य कारोबारी को एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ न रखने और गुणवत्ता पूर्ण खाद्य पदार्थ ही बेचने के निर्देश दिये। इसी क्रम में होली के त्यौहार के दृष्टिगत मावा और बेसन के लड्डू के सैंपल लेकर जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजे गए। इस दौरान व्यापारियों को प्रतिष्ठान में स्वच्छता बनाए रखने और पक्के बिल देने के भी निर्देश दिए गए।
पौड़ी जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की सेंपलिंग लगातार जारी, होली के मद्देनजर लड्डू और मावे के सैंपल भरे गए
