धर्मनगरी हरिद्वार में एक पिता के अपनी बेटी के प्रेमी को फिल्मी अंदाज में झूठे केस में फंसाने का खुलासा हुआ है। दरअसल पिता को बेटी का अपने प्रेमी से मिलना पसंद नहीं था। जिसके बाद पिता ने प्रेमी अजय की बाइक में चरस रखवाकर साजिश रचते हुए उसे जेल भिजवा दिया, लेकिन अब खुलासा होने के बाद लड़की के पिता अनूप गुप्ता की गिरफ्तारी की गई है। घटना 7 जनवरी की लालढांग की है, जब लड़का अपने कॉलेज से एग्जाम देकर घर जा रहा था तो रास्ते में पुलिस ने चैकिंग के दौरान उसके पास से चरस बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। युवक ने जब पुलिस को अपने प्रेम प्रसंग की कहानी सुनाते हुए पुलिस को पूरी बाद बताई तो CCTV में ये बात सच निकली कि युवक को फंसाया गया है, जिसके बाद लड़की के पिता को गिरफ्तार किया गया है।
लालढांग हरिद्वार में पिता ने बेटी के प्रेमी को जेल भिजवाने की रची साजिश, खुलासा होने पर अब पिता गिरफ्तार
