कोटद्वार में आज एक प्राइवेट क्लीनिक में मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टर पर सही इलाज न करने के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया। वही डॉक्टर द्वारा इन सभी आरोपों को गलत बताया गया। आम पड़ाव में एक डॉक्टर पर 5 साल पहले किए गए इलाज को सही ढंग से न करने के आरोप लगाए गए, वही डॉक्टर विश्वास ने बताया कि उनके द्वारा इस तरह के किसी मरीज का इलाज नहीं किया गया। साथ ही कहा कि इतने लंबे समय के बीच किसी भी मरीज के खानपान और जीवनशैली में क्या बदलाव रहे है, परिजनों को इस पर भी ध्यान देना चाहिए। वही कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि ये मामला करीब 5 साल पहले किए गए इलाज से जुड़ा बताया गया है,जो काफी लंबा समय है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
कोटद्वार में मरीज के परिजनों ने प्राइवेट क्लीनिक पर किया हंगामा, 5 साल पहले हुए इलाज से जुड़ा है मामला
