कोटद्वार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रही रंजना रावत की हार का ठीकरा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के सिर पर फोड़ा है। विनोद डबराल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने एक मजबूत मेयर कैंडिडेट को कोटद्वार में उतारा था, लेकिन हमारे ही बड़े नेता और महानगर कांग्रेस के कुछ लोगों ने टिकट मिलने के बाद से उसका विरोध करने लग गए थे। और इस पूरे चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और महानगर के कुछ लोगों ने प्रति प्रत्याशी से दूरी बनाए रखी और खुलेआम पार्टी के खिलाफ काम किया। जिस कारण कोटद्वार में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी की हार हुई। जिसकी रिपोर्ट प्रदेश हाईकमान को भेजी जाएगी है और अवश्य ही इन कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही होगी। वहीं कांग्रेस से पार्टी निष्काशित हुए कांग्रेस नेता प्रवेश रावत ने प्रदेश कांग्रेस हाईकमान से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को निष्काशित करने की मांग की है।
कोटद्वार में कांग्रेसियों ने अपने ही नेताओं को बताया मेयर सीट पर हार का जिम्मेदार। हाईकमान को रिपोर्ट भेजी, निष्कासन की मांग की
