होली के दिन कोटद्वार में दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही घटना में इस्तेमाल दो अवैध तमंचे भी बरामद किए है। दरअसल दो दिन पहले होली के दिन संजय जखमोला निवासी मानपुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके बेटे प्रियांशु जखमोला को मानपुर निवासी संदीप, मनीष और कुछ अन्य लड़कों द्वारा मारपीट करते हुए जान से मारने कि नियत से फायर किया गया। इस मामले में एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोटद्वार कोतवाली निरीक्षक रमेश तनवार ने मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर दो नामजद अभियुक्त संदीप और मनीष को गिरफ्तार किया, साथ ही जांच करते हुए दो अन्य नाम अर्जुन कंडवाल उर्फ काका और पंकज नेगी को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल दो तमंचे भी बरामद किए गए। साथ ही मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी गई । पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि प्रियांशु जखमोला से मोटर साइकिल पर स्टंट करने को लेकर डेढ़ साल पहले हुई कहासुनी से उपजी पुरानी रंजिश के चलते होली के दिन फिर पुराना झगड़ा होने पर प्रियांशु द्वारा अभियुक्त संदीप के बच्चों को देख लेने की धमकी का जवाब देते हुए इस घटना को अंजाम देना बताया गया। पुलिस की जांच टीम में इंस्पेक्टर रमेश तनवार, CIU इंचार्ज जयपाल सिंह, ऐसी उमेश कुमार, शशिभूषण जोशी, राजविक्रम सिंह, पंकज तिवारी, राजाराम डोभाल, विनोद कुमार, आशीष बिष्ट, प्रेम और मुकेश कुमार शामिल रहे।
कोटद्वार में दिन दहाड़े फायरिंग करने वाले 4 लोग गिरफ्तार, डेढ़ साल पुरानी रंजिश में हुआ विवाद। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार। हथियार भी बरामद
