बिजनौर जनपद के स्योहारा में स्कूल जा रही छात्रों से भरी बस अचानक अनियंत्रित हो गई और एक दुकान में घुस गयी, जिसके बाद बस में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं। मुरादाबाद रोड स्थित एक स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान अचानक चालक का नियंत्रण बस से हट गया और बस अनियंत्रित होकर दुकान में घूस गयी। हादसे में दुकानदार ओमराज बच गया, जबकि दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में घायल हुए बस सवार बच्चों की उम्र महज 3 साल से 12 साल तक बताई गई है। घायल बच्चों को गांव वालों ने अस्पताल पहुंचाया, जहा उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना मिलते ही स्कूल मैनेजमेंट भी तुरंत मौके पर पहुंच गया और दूसरी बस से छात्रों को स्कूल भेजा गया। स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि सभी बच्चे सुरक्षित है और स्कूल में परीक्षा दे रहे है। वही पेरेंट्स का आरोप है बस की खराब हालत की शिकायत कई बार की गई लेकिन बस सही न कराई गयी। फिलहाल ड्राइवर जवर सिंह को हटा दिया गया है।
बिजनौर में अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी स्कूल बस, मची चीख पुकार। कई बच्चे घायल
