बिजनौर जनपद के नगीना मंडी समिति में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मंडी समिति के सचिव ने रात के अंधेरे में व्यापारियों की आड़त से सामान फेंक दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक मनोज पारस मंडी समिति पहुंचे। इस दौरान मंडी समिति सचिव और विधायक मनोज पारस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी। विधायक ने सचिव की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई और उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग को इस तरह से परेशान करना बिल्कुल गलत है, और मंडी समिति प्रशासन को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
बिजनौर में मंडी समिति सचिव की दबंगई, सब्जियों पर चढ़ा दी गाड़ी। विधायक से भी अभद्रता कर बैठे सचिव
