यूपी के बिजनौर में शादी समारोह में गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया, डीजे पर डांस के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद और फायरिंग में तमंचे से चली गोली दूल्हे के दोस्त राघव खेड़ा को लगी है। गोली चलते ही बरातियों में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल शादी में दो गुटों में हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। आरोपी तमंचाधारी युवक ने मौके से भागने के प्रयास किया, तो कुछ लोगों ने युवक को मौके पर ही पकड़कर उससे तमंचा छीनने का प्रयास किया। छीना-झपटी के दौरान उसमें से निकली गोली पास ही खड़े राघव खेड़ा को लगी, जिसमें वो घायल हो गया। उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
बिजनौर में शादी में हुआ विवाद, फायरिंग में एक को लगी गोली। अस्पताल में भर्ती
