कोटद्वार में अवैध मदरसा हुआ सील। तहसील, पुलिस, शिक्षा और समाज कल्याण विभाग की टीम ने की कार्यवाही

राज्य सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड में सभी जगह अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर कार्यवाही लगातार जारी है, वही आज कोटद्वार में भी प्रशासन ने ग्रासटनगंज ईदगाह परिसर में अवैध रूप से संचालित एक मदरसे को सील किया है। SDM कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, कोतवाली पुलिस, शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग की टीम द्वारा आज लकड़ी पड़ाव, गाड़ीघाट और ग्रासटनगंज सहित कई इलाकों में मदरसों का निरीक्षण किया गया, और अवैध पाए जाने पर एक मदरसे को सील किया है। उत्तराखंड में अवैध मदरसे चलाने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। राज्य में पिछले 15 दिनों में 50 से ज्यादा अवैध रूप से संचालित मदरसों को सील किया जा चुका है। जिसके बाद आज कोटद्वार में भी एक अवैध मदरसे पर कार्यवाही की गई है। उत्तराखंड मदरसा एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमूम कासमी ने बताया कि राज्य सरकार का ये कदम सराहनीय है, इस तरह की कार्यवाही समय समय पर होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *