सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए IIT और NEET की निःशुल्क कोचिंग शुरू, एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयार की जा रही बेटियां

GIC कोटद्वार में आज से क्षेत्र की 50 मेधावी छात्राओं के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी की निशुल्क कोचिंग शुरू की गई है, इसका उद्देश्य सरकारी स्कूल की बच्चियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराना है। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर दुगड्डा अमित चंद ने बताया कि इन सभी सब्जेक्ट्स के एक्सपर्ट टीचर्स द्वारा दुगड्डा ब्लॉक के सरकारी स्कूलों की बच्चियों को ये कोचिंग दी जा रही है। ये कोचिंग 15 दिन तक चलेगी, जिसमे पहाड़ से आई छात्राएं भी शामिल है। जिनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स हॉस्टल में की गई है। बताया कि आज से शुरू हुई इस कोचिंग का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा वर्चुअली किया गया। जिन्होंने सभी टीचर्स और छात्राओं से बात करते हुए आगे भी इसी तरह के फ्री कोचिंग्स की सुविधा देने की बात कही। वही इस कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर वंदना भारद्वाज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी के ब्लॉक दुगड्डा में आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित मेधावी छात्राओं को आईआईटी और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करायी जा रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है और एक समर्पित समिति का गठन भी किया गया है। BEO अमित चंद ने कहा कि यह पहल बालिकाओं को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करेगी। जिससे कोटद्वार और पहाड़ की बेटियां आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *