यूपी की राजधानी लखनऊ के एक व्यापारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए, एक कथित ज्योतिषी ने उनके साथ ऐसा कांड किया जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। बाबा ने बिजनेसमैन से कहा- रात में श्मशान घाट पहुंचकर तुम्हारे नाम से अनुष्ठान करना पड़ेगा। इसके लिए कम से कम 64.65 लाख रुपए लगेंगे। पूजा करने के बाद व्यापार में जितना घाटा हुआ होगा पूरा वापस आ जाएगा। बिजनेसमैन को जब ठगी का एहसास हुआ तो वह हजरत गंज थाने पहुंचा। यहां उसने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई तब जाकर उसके 44 लाख रुपए वापस हुए।
13 सितंबर को हुई थी FIR हेमंत कुमार राय पीजीआई के साउथ सिटी में रहते हैं। 13 सितंबर को वह थाने पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस की दी। उनका कहना था कि अगस्त 2023 से कंपनी में अचानक से नुकसान होने लगा। इसी को लेकर मैं काफी चिंतित था।
88 दिन में 44 लाख सीज साइबर क्राइम सेल की टीम ने घटना की जानकारी के बाद पीड़ित के बताए खाता नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर 88 दिन तक केस पर काम किया। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में व्यापारी के जमा कराए गए रुपए में से 44.49 रुपए सीज कराए। साथ ही विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (कस्टम) लखनऊ की कोर्ट में पैरवी और साक्ष्य प्रस्तुत कर पीड़ित के खाते में वापस करा दिया। हालांकि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।