लैंसडाउन के निकट होटल मालिक ने किया अवैध अतिक्रमण, सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद कार्यवाही शुरू

पौड़ी जनपद में लैंसडौन-फतेहपुर मार्ग पर जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत गोयूं गांव में यूपी के मेरठ निवासी एक व्यक्ति द्वारा बनाया गया एक होटल इन दिनों चर्चाओं का विषय बना है। जिसकी सीएम पोर्टल में शिकायत होने के बाद लोनिवि लैंसडौन के अधिशासी अभियंता ने होटल स्वामी को नोटिस जारी कर संबंधित भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसडीएम ने भी मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
मेरठ निवासी संजीव कुमार ने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज शिकायत में कहा कि मेरठ निवासी रोमेश नोरिया ने लैंसडौन-फतेहपुर मार्ग पर गोयूं गांव की खाता खतौनी संख्या 17 की भूमि में अतिक्रमण कर होटल बना लिया है। मानकों के अनुसार सड़क किनारे से 5 मीटर की दूरी पर भवन निर्माण किया जाना चाहिए। इसके लिए संबंधित विभाग की अनुमति भी जरूरी है, लेकिन उक्त व्यक्ति ने बिना विभागीय अनुमति के नियमों को ताक पर रखकर अतिक्रमण कर होटल का निर्माण कराया है। वहीं होटल स्वामी रोमेश नोरिया ने बताया कि वर्ष 2022 में उनके द्वारा लोनिवि को एनओसी के लिए पत्र लिखा गया था। उनका जबाब नहीं मिलने पर उन्होंने जिला पंचायत से नक्शा पास करवाकर होटल का निर्माण कार्य शुरू करवाया जो कि नियमानुसार है।
इस मामले में लोनिवि लैंसडौन के अधिशासी अभियंता ने बताया कि संजीव कुमार द्वारा लैंसडौन-फतेहपुर मार्ग पर बन रहे होटल को लेकर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है। 23 व 24 मई 2023 को लोनिवि व राजस्व टीम के संयुक्त सर्वे में यह पाया गया कि गोयूं गांव की खाता खतौनी-17 की भूमि में होटल स्वामी द्वारा एक होटल का निर्माण कराया गया है, जो सड़क किनारे से 5 मीटर से कम दूरी पर बनाया गया है। इस संबंध में होटल स्वामी को पूर्व में भी अवगत कराया गया था। 9 दिसंबर को इस संबंध में होटल स्वामी को पुन: नोटिस जारी कर अतिक्रमण की गई भूमि को खाली करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *