नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। वही आज कोटद्वार से होमगार्ड्स की टीम हरिद्वार जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हुई है। पौड़ी जनपद के होमगार्ड हरिद्वार और नैनीताल जिले में निकाय चुनाव में ड्यूटी देंगे। वही बाहरी जिलों से आने वाली टीम द्वारा पौड़ी जनपद में निकाय चुनाव की व्यवस्थाएं में सहयोग किया जाएगा। Asp कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि होमगार्ड्स के अलावा पुलिस टीम भी अन्य जिलों में भेजी जाएगी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है।
कोटद्वार के होमगार्ड हरिद्वार और नैनीताल में नगर निकाय चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना
