कोटद्वार में आज डिग्री कॉलेज रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी, जिससे स्कूटी सवार दंपति घायल हो गए। वही कार चालक एक्सीडेंट करके मौके से फरार हो गया।जिसकी कार कुछ ही दूरी एक स्कूल के बाहर खड़ी मिली, लेकिन चालक अभी लापता है। घायल स्कूटी सवार ने बताया कि वो डिग्री कॉलेज रोड से पदमपुर जा रहे थे। तभी तेज स्पीड में रॉन्ग साइड में सामने से कार आई और जोरदार टक्कर मारी। फिलहाल स्कूटी सवार घायलों को बेस हॉस्पिटल लाया गया है।
कोटद्वार डिग्री कॉलेज पर हिट एंड रन का मामला, घायलों को लाया गया अस्पताल
