बैजरो, दिनांक 19 अप्रैल 2025:
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती शिशु निकेतन, बैजरो ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश करते हुए हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा (सत्र 2024-25) में 100% सफलता हासिल की है।
विद्यालय के मेधावी छात्रों में प्रमुख रूप से:
• सोनम – 441/500 (88%)
• दीक्षा – 434/500 (86.8%)
• कनिष्क – 421/500 (84%) शामिल हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शांत मिश्रा ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा:
“यह परिणाम हमारे विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का प्रतिफल है। हमारा उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि अनुशासन, मेहनत और संस्कारों के समन्वय से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।”
श्री मिश्रा ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।