कोटद्वार में आज बीजेपी पार्षद प्रत्याशी उर्वशी अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया, आज बीजेपी मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत द्वारा वार्ड नंबर 12 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। कालाबण से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी उर्वशी अग्रवाल पिछले कई वर्षों से स्वयं सहायता समूह के माध्यम से करीब 400 महिलाओं को अचार, पापड़, धूपबत्ती, पेंटिंग और हैंडीक्राफ्ट सहित कई कार्य सिखा रही है, जिससे वो खुद का रोजगार शुरू कर सकें। उर्वशी एक शिक्षित महिला होने के साथ ही पारिवारिक मामलों में काउंसलर भी है। आज चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मेयर प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत ने कहा कि, बीजेपी में हर छोटे से लेकर बड़ा कार्यकर्ता तक पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहा है। जिससे जनता का विश्वास नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए और अधिक बढ़ रहा है।
कोटद्वार बीजेपी पार्षद प्रत्याशी उर्वशी अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ, लगातार प्रगति पर कोटद्वार बीजेपी
