मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा से प्रदेश के 840 विद्यालयों को वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स की सौगात दी। इसी के तहत जनपद पौड़ी के 91 विद्यालयों को वर्चुअल स्मार्ट क्लास का लाभ मिला। वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोटद्वार स्थित GIC झंडीचौड़ की वर्चुअल स्मार्ट क्लास में उपस्थित छात्रों से संवाद किया। विद्यालय के 10 वीं क्लास की छात्रा यामिनी ने संवाद के दौरान वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। जिला मुख्यालय पर पीएम श्री GGIC पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा हिमानी नेगी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स को लेकर कहा कि इससे छात्र छात्राओं के भविष्य निर्धारण में मदद मिलेगी साथ ही वह टू वे कंम्यूनिकेशन से अपने प्रश्नों का समाधान पा सकेंगे। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी ने बताया कि जनपद के 81 विद्यालयों में 2018-19 से वर्चुअल रूम्स का संचालन हो रहा है, और आज 91 नए वर्चुअल स्मार्ट क्लास की सौगात मिलना किसी क्रांति से कम नहीं है।
GIC के बच्चों ने किया मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल संवाद, मुख्यमंत्री ने जिले के 91 विद्यालयों को दी वर्चुअल स्मार्ट क्लास की सौगात
