उत्तराखंड में UCC के महानिबंधक डॉक्टर वी. षणमुगम ने यूसीसी के सफल क्रियान्वयन के लिए पौड़ी जनपद में नोडल अधिकारी, निबंधकों और उपनिबंधकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उप निबंधकों की शंकाओं का समाधान करते हुए सुझाव भी दिए। उन्होंने पंजीकरण को जटिल बनाने के बजाय इसके सरलीकरण पर जोर देने को कहा, ताकि आवेदकों को असुविधा न हो। आज मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सभागार में महानिबंधक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने पीपीटी के माध्यम से जिले में यूसीसी पंजीकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए जिले में 10 निबंधक और 182 उपनिबंधकों की तैनाती की गई है। कहा कि यूसीसी पंजीकरण में पौड़ी जिले ने तेजी से कार्य किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि पंजीकरण में जो भी समस्याएं आई हैं, उनका समाधान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वन ग्रामों के निवासियों के दस्तावेजों की कमी होने से पंजीकरण में दिक्कतें आ रहीं हैं। वही महानिबंधक ने कहा कि वन ग्रामों में पंजीकरण के लिए जो भी व्यवस्था की जा सकती है, इसका प्रस्ताव बनाकर नोडल अधिकारी को दें। जिससे नोडल अधिकारी इस प्रस्ताव को शासन में भेज सकेंगे।
UCC रजिस्ट्रेशन को लेकर पौड़ी जिले में महानिबंधक ने ली बैठक
