जिलाधिकारी देहरादून सवीन बंसल ने शिकायत मिलने पर एक गैस एजेंसी संचालक पर कार्यवाही की है। हालही में एक बुजुर्ग महिला ने शिकायत करते हुए बताया था कि उनके द्वारा अपनी जमीन पर गैस गोदाम चलाने के लिए 10 वर्ष की लीज की गई थी, जिसका समय पूरा होने के बाद भी उस जगह को खाली नहीं किया जा रहा है। इस मामले के रांझावाला स्थित नन्दा गैस सर्विस के गैस गोदाम को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ती अधिकारी KK अग्रवाल के नेतृत्व में सील किया गया था साथ ही 3 महीने के लिए गैस सर्विस का लाइसेंस भी सस्पेंड किया गया था। सील किये गये गोदाम के बाहर कल को ट्रक लगाकर गेट की सील बिना परमिशन और बिना गेट खोले गोदाम परिसर में रखे गैस सिलेण्डर निकाले जाने की जानकारी मिली, जिसके दो वीडियो जिलाधिकारी को प्राप्त हुए है। आशंका जताई गई कि ये काम गैस ऐजेन्सी संचालक लोकेश उनियाल द्वारा किया गया है, जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने गैस एजेंसी संचालक लोकेश उनियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
देहरादून डीएम के निर्देश पर गैस गोदाम सील, लाइसेंस सस्पेंड। मालिक के खिलाफ मुकदमा
