उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने के लिए दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद 60 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क यात्रा कराएगा। कोटद्वार पर्यटन कार्यालय के सहायक पर्यटन अधिकारी मुकुल राठी ने बताया की इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को बद्रीनाथ, गंगोत्री, नानकमत्ता, ताड़केश्वर महादेव, ज्वालपा देवी, कालिंका, कालीमठ, रुद्रप्रयाग, जागेश्वर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, बैजनाथ, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, महासू देवता, हनोल, देहरादून और कलियर शरीफ जैसे धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा जिसमे आने जाने का किराया, होटल में रुकने और खाने की पूरी व्यवस्था पर्यटन विभाग की तरफ से रहेगी। इसके लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने या अधिक जानकारी के लिए पर्यटन कार्यालय कोटद्वार निकट मोटर नगर में संपर्क किया जा सकता है।
कोटद्वार के वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क पर्यटन यात्रा, रहना खाना भी फ्री। आज ही करें आवेदन। पर्यटन विभाग की पहल। जानिए किन स्थानों पर जा सकते है यात्रा पर
