विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज कोटद्वार में विद्यार्थियों और युवाओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए एक नई लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। यह लाइब्रेरी कोटद्वार के माल गोदाम रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर में स्थापित की गई है।उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की स्मृति में समर्पित किया और कहा कि यह libreri आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा, प्रेरणा और अनुशासन का केंद्र बनेगी। लाइब्रेरी के उद्घाटन कार्यकम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस लाइब्रेरी की स्थापना करने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली। वो हमेशा कहती थीं कि किताबें केवल ज्ञान ही नहीं देतीं, बल्कि एक सुंदर और सशक्त समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती हैं। आज के दौर में जब युवा सोशल मीडिया की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं और घंटों का समय स्क्रीन पर व्यर्थ कर रहे हैं, ऐसे में यह लाइब्रेरी विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए एक उपयुक्त वातावरण और बेहतर विकल्प प्रदान करेगी।
छात्रों के लिए निःशुल्क लाइब्रेरी का शुभारंभ, CDS स्व. विपिन रावत के नाम से बनाई गई लाइब्रेरी
