पूर्व स्वास्थ्य मंत्र सुरेन्द्र सिंह नेगी आज बेस हॉस्पिटल कोटद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाइयों की आपूर्ति और निर्माणाधीन डॉक्टर रेजिडेंस की प्रोग्रेस को लेकर संबंधित अधिकारियों और चिकित्सा स्टाफ से चर्चा की। सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि जब डॉक्टरों को बेस हॉस्पिटल से स्वास्थ्य शिविरों में भेजा जाता है, तो इस दौरान अस्पताल में दूर दराज से पहुंचे मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसका समाधान जरूरी है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा सरकार से पत्राचार के माध्यम से डॉक्टरों की तैनाती की मांग लगातार की जा रही है, और उम्मीद की है कि जल्द ही इस ओर सरकार का ध्यान जरूर जाएगा क्योंकि कोटद्वार बेस हॉस्पिटल पौड़ी जिले का सबसे महत्वपूर्ण हॉस्पिटल है।
कोटद्वार बेस हॉस्पिटल पहुंचकर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने जाना मरीजों का हाल, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायज़ा
