कोटद्वार नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज पर्यावरण मित्रों के परिवार वालों के लिए बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा निगम में पहली बार हुई इस पहल को लेकर सभी कर्मचारियों ने सराहना की, और कई सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। नगर आयुक्त ने बताया की समाज में सफाई व्यवस्था बनाए रखने में पर्यावरण मित्रों का विशेष योगदान होता है। इसलिए उनके परिवार वालों को पूरा सम्मान और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना जरूरी है। इस शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, वन, श्रम, उद्यान, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस और बैंकिंग सहित कई विभाग मौजूद रहे। जिन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारियां दी।
कोटद्वार के पहली बार पर्यावरण मित्रों के परिवार वालों के लिए बहुद्देशीय शिविर का आयोजन, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता की पहल
