गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही जंगलों में आग लगने के मामले भी बढ़ने लगे है। आज लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में बद्रीनाथ मार्ग के निकट बुद्धा पार्क के पास जंगल मे लगने की सूचना मिली। जिसे शुरुआत में ही काबू पा लिया गया। वही वनाग्नि के संबंध में DFO कोटद्वार आकाश गंगवार ने बताया कि इस तरह की घटनाओं कि सूचना देने और कार्यवाही के लिए सरकार ने फॉरेस्ट फायर मॉनिटरिंग एप कि शुरुआत भी की गई है। जो कि सभी फिल्ड कर्मचारियों के फोन पर एक्टिवेट किए गए है। ऐप में आग लगने की GPS लोकेशन भी पता चलने से घटना स्थल तक कर्मचारी के पहुंचने में आसानी होगी। इस ऐप में पिछले 15 दिनों के अंदर जंगलों मे आग लगने के 11 अलर्ट्स आए हैं। जिन पर कंट्रोल कर लिया गया है। ये ऐप एक वॉलेंटियर के रूप में कोई भी अपने फोन में डाउनलोड कर सकता है। साथ ही क्रू स्टेशन के बाहर भी स्टाफ के नंबरों की लिस्ट चस्पा की जा रही है। वर्तमान में 57 फायर वाचर लैंसडाउन वन प्रभाग में तैनात हैं।
वनाग्नि की रोकथाम के लिए अब मोबाइल एप से दे सकेंगे सूचना
