कोटद्वार पहुंची FSSAI की “फूड टेस्टिंग वैन”, कोई भी करा सकता है फूड प्रोडक्ट्स की फ्री सैम्पलिंग। कुछ ही घंटों में आ रही रिपोर्ट

कोटद्वार में आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। सचिव आर राजेश कुमार के निर्देश पर संचालित फूड सैम्पलिंग वैन में आज कई फूड प्रोडक्ट के सेंपल लिए गए। सीनियर फूड सैफ्टी ऑफिसर संदीप मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकरी आशीष चौहान के निर्देश पर आज ये फूड सैम्पलिंग वैन यहां पहुंची है, जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी फूड प्रोडक्ट की निशुल्क सैम्पलिंग करा सकता है, इस वैन में सभी मशीनें उपलब्ध होने से कुछ ही घंटों से सैंपल रिपोर्ट आ जाती है, जिसमें अब तक लगभग 40 से ज्यादा फूड प्रोडक्ट के सैंपल लेकर चेक किए जा रहे है। फूड टेस्टिंग लैब के डिप्टी कमिश्नर BS नेगी ने बताया कि त्योहारों के सीजन पर देहरादून, हरिद्वार और कोटद्वार सहित कई स्थानों पर ये फूड टेस्टिंग लैब पहुंच रही है जिसमें कम समय में ही लैब रिपोर्ट आ रही है। फूड सेफ्टी ऑफिसर रचना लाल ने बताया कि कल 8 अक्टूबर तक कोटद्वार में कोई भी इस फूड सैम्पलिंग वैन से फ्री टैस्टिंग करा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *