कोटद्वार में दीपावली पर ब्लिंकिट और विशाल मेगा मार्ट द्वारा बेची जा रही खराब, बदबूदार और बासी मिठाई के मामले में ग्राहक द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत की गई है। पहले मामले में आकाश भाटिया निवासी काशीरामपुर मल्ला नजीबाबाद रोड ने ब्लिंकिट से अमूल ब्रांड की काजू कतली मंगाई जिसे खोलने पर वो पूरी तरह खराब निकली जो किसी के भी खाने योग्य नहीं थी। वही दूसरे मामले में राकेश मंगाई द्वारा विशाल मेगा मार्ट से बेसन लड्डू के कई डब्बे मंगाए जिन्हें दोस्तो और रिश्तेदारों में बांटने के बाद उन्हें बताया गया कि जो मिठाई आपने भेजी है वो खराब है और किसी के भी लिए जानलेवा हो सकती है। दोनों ही मामलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पौड़ी आजम सिंह को e mail से शिकायत की गई। जिसके बाद उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी कोटद्वार संदीप मिश्रा को मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
ब्लिंकिट और विशाल मेगा मार्ट में खराब, बदबूदार मिठाई देने को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया संज्ञान
