दीपावली पर्व से पहले पौड़ी जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है, आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड और जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल के आदेश के क्रम में स्वर्ग आश्रम क्षेत्र यमकेश्वर में स्थानीय प्रशासन के साथ टीम ने निरीक्षण और सैम्पलिंग की। साथ ही व्यापारियों को उच्च गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों का विक्रय और भंडारण करने के निर्देश दिए गए। कहा कि किसी भी दशा में एक्सपायरी खाद्य पदार्थों का विक्रय और भंडारण ना करें। वही दूध और उससे बनने वाले पदार्थों और मिठाई आदि को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान केसर पेड़ा, गोंद लड्डू और बेसन लड्डू के तीन सेंपल भरकर रुद्रपुर लैब में भेजे जा रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दीपावली से पूर्व खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चेकिंग और सैम्पलिंग लगातार जारी
