दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय, मिठाइयों एवं खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए, स्वच्छता और गुणवत्ता पर विशेष जोर

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड तथा जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों के अनुपालन में दीपावली एवं अन्य आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु सघन निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण अभियान चलाया गया।

 

कोटद्वार क्षेत्र के निम्बू चौड़, दुर्गापुरी, किशनपुरी, पदमपुर, मोटाढ़ाक आदि क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण कर कुल 13 नमूने एकत्र किए गए। लिए गए नमूनों में कलाकंद, मिल्क केक, बालूशाही, छेना, सोहन पापड़ी, बेसन लड्डू, आटा लड्डू, मैसूर पाक, देसी घी, नारियल बर्फी, चाय पत्ती एवं बिस्किट जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हैं।

 

निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को परिसर में साफ-सफाई एवं व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने, क्रय सामग्री के पक्के बिल लेने व देने, तथा तिथि बाह्य एवं मिथ्या छाप उत्पादों के विक्रय से परहेज़ करने के निर्देश दिए गए। सभी व्यापारियों से त्योहारों के दौरान उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ विक्रय करने की अपील की गयी।

 

वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने बताया कि लिए गए सभी नमूने खाद्य विश्लेषण शाला को भेजे जा रहे हैं तथा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान जनहित में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

 

इसी क्रम में पौड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल द्वारा मिठाई, नमकीन एवं तेल के तीन नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए हैं।

 

सहायक आयुक्त पी.सी. जोशी ने बताया कि खाद्य व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्हें खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम एवं एफएसएसएआई/एफडीए द्वारा सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार के संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *