कोटद्वार ARTO ऑफिस में आज SDRF टीम द्वारा मेडिकल फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के स्टाफ के साथ ही, ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर और स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे। जहा SDRF टीम ने बताया कि वाहन दुर्घटनाओं के होने पर कैसे हम सभी अपनी और दूसरों की जांच बचा सकते है। ARTO शशि दूबे ने बताया कि पहाड़ी मार्गों पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी, जिससे मौके पर तुरंत ही घायलों की जान बचाने का प्रयास किया जा सकें। इसके लिए आज ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और SDRF यूनिट द्वारा फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।
कोटद्वार ARTO कार्यालय में “फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम” का हुआ आयोजन, SDRF टीम ने दुर्घटना में जान बचाने के उपाय बताए
