पौड़ी जनपद में अग्निशमन टीम ने चलाया जागरूकता अभियान, अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत पौड़ी जनपद में सभी जगह अस्पताल, होटल, स्कूल, कॉलेज, और फैक्ट्रियों में जाकर फायर एक्सटिंग्विशरकी की चेकिंग करने के साथ ही प्रशिक्षण और बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। FSO पौड़ी सुनील दत तिवारी के नेतृत्व में फायर यूनिट पौड़ी द्वारा केंद्रीय विद्यालय पौड़ी में, फायर यूनिट श्रीनगर द्वारा आर0 सी0 मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्रीनगर में और फायर यूनिट थलीसैंण टीम द्वारा GIC कपरौली में जाकर स्कूलों में लगे फाइट एक्सटिंग्विशर का सेफ्टी निरीक्षण किया गया। जिसके बाद स्कूल स्टॉफ और स्टूडेंट्स को आगजनी की घटनाओं जैसे घरेलू LPG सिलेंडर की आग, शॉट सर्किट से लगने वाली आग, जंगल की आग या बाकी किसी भी तरह की आगजनी से दौरान किये जाने वाले सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही स्कूलों में रखे प्राथमिक अग्निशमन उपरणों की बेसिक जानकारी प्रदान कर उनका फायर सेफ्टी परीक्षण, रोप, स्टील बार की सहायता से स्ट्रेचर बनाने का अभ्यास करवाया गया। वही कोटद्वार फायर स्टेशन की टीम द्वारा भी कोटद्वार सिडकुल की फैक्ट्रियों और स्कूलों में भी कई जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *