आज सुबह देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक भीषण एक्सीडेंट हुआ है, करीब साढ़े सात बजे देहरादून से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। अनियंत्रित डंपर की चपेट में एक कार टोल प्लाजा के पिलर से टकराकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें बैठे लोगों की मौत होने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा डंपर ने और अन्य वाहनों को भी जोरदार टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है।
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भीषण एक्सीडेंट। कई वाहनों को नुकसान
